साईं पालकी यात्रा से महोत्सव का आगाज

1683

देहरादून। राजधानी के तिलक रोड स्थित श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम का 13वां स्थापना महोत्सव साईं पालकी यात्रा से शुरू हुआ। साईं पालकी में श्याम सुंदर घोडा एवं बाबा की पैदल झांकी, कलश लिये हुए महिलाएं शोभा यात्रा की शोभा बढा रही थीं। शाम के वक्त साईं संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक सक्सेना बंधुओं सुरेंद्र सक्सेना और अमित सक्सेना ने साईं के भजनों से साईं भक्तों को निहाल कर दिया।

इससे पहले विधायक खजान दास, पूर्व विधायक राजकुमार, सांसद प्रतिनिधि गोपाल पुरी, साईं परिवार के संरक्षक अशोक वर्मा, श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष शरत नागलिया ने पालकी यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस दौरान पार्षद अजय सिंघल, सविता ओबराय, अशोक कोहली, कुलबीर त्यागी, विशाल गुप्ता, अशोक ठाकुर, शिवा वर्मा, महेश गुप्ता, नीरज रस्तोगी, एसके गोयल, नितिन गुप्ता, राकेश जैन, अनिल नागलिया, प्रदीप नागलिया, राहुल बंसल, हरीश कुमार, उपेंद्र गुप्ता, सुमन नागलिया, नीतू बंसल, सपना, ज्योति तनेजा, अंजू अग्रवाल, हेमा बंसल, श्रुति, पारिस, निशा गर्ग, उषा जैन आदि सेवकों का सहयोग रहा।

साईं संध्या का संचालन कर रहे साईं सेवक अजय वर्मा ने बताया कि शनिवार (28 अक्तूबर) को प्रातः सात बजे से बाबा का अभिषेक होगा। दोपहर के वक्त भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साईं सेवक एडवोकेट विपिन गुप्ता ने बताया कि 29 अक्तूबर को सुबह दस बजे महायज्ञ के साथ महोत्सव का समापन होगा।

Leave a Reply