स्व. प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून में रखा गया

9666

देहरादून: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्व. प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर शनिवार को प्रातः 10ः15 बजे आम जनता के दर्शनार्थ एसडीआरएफ मुख्यालय भवन निकट जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून में रखा गया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरक सिंह रावत, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री अजय भट्ट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा हृदयेश, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, श्रीमती अनीता ममगाई, विधायकगणों शासन, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने स्व. श्री प्रकाश पंत की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply