किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जायेगा

1028

मोदी किचन से तीन हजार लोगों को दिया जा रहा भोजन

देहरादून। कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान 18 वें दिन भी मोदी किचन में लगभग तीन हजार लोगों का भोजन तैयार किया गया, जिसे वार्ड संख्या चार राजपुर व वार्ड संख्या पाँच धोरण के स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के जरूरत मंदों तक पहुँचाया गया और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया गया।

तीन लोगों का भोजन प्रत्येक दिन तैयार

इस अवसर पर बताया गया कि मसूरी विधायक गणेश जोशी के संरक्षण में एवं पूर्व पार्षद मंजीत रावत के नेतृत्व में यह किचन पिछले 18 दिनों से लगातार तीन लोगों का भोजन प्रत्येक दिन तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर मंजीत रवत ने कहा है कि किसी भी कोई भी जरूरतमंद जिसे भोजन की आवश्यकता है को प्रदान किया जायेगा और किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जायेगा।

इस अवसर पर स्वयं सेवकों में विशाल कुल्हान, मंसूर खान, नरू, भानू राणा, जगदीश परिहार, सचिन चौहान, आशिष थापा, किशन, धनी, बन्नू, अनूप पयाल, इक्बाल अहमद मोनू इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply