हवन कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी हुए शामिल

1152
homage_to_martyrs
देहरादून। शहीदों की श्रद्धांजलि को हवन पाठ का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी शिरकत की। देहरादून-पलवामा हमले में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहादत के 13 दिन पूरे होने पर आज देहरादून में अपना परिवार, कायस्थ महासभा और स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन करके शहीदों की आत्मा के मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए शांति पाठ और हवन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और ब्रिगेडियर के जी बहल ने मुख्य रूप से यज्ञ में आहुति दी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि इस शहादत की पाकिस्तान को अभी और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी जिस का आगाज आज  सुबह 3रू30 बजे पाकिस्तान पर हमला करके भारत में दे दीया है। ब्रिगेडियर केजी बहल नेे कहा कि भारत को इस बार निर्णायक सबक सिखाना होगा। कार्यक्रम के सम्बंध में संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान को इतने से छोड़ना नहीं है। पाकिस्तान के घर मे घुसकर आतंक बादियों को खत्म करना ही अंतिम विकल्प है।
श्रद्धांजलि यज्ञ में अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ,आचार्य शशिकांत दुबे, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, विनीत नागपाल, आभा शर्मा, जितेंद्र पेटवाल, जितेंद्र पवार, महितोष मैंठानी, युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वाधवा, सुखपाल, गणेश उनियाल, उदय राजपूत, रतन श्रीवास्तव, रेखा सिंघल, आचार्य शशिभूषण मैथानी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी, आप प्रवक्ता राकेश काला, पार्षद कमली भट्ट, सन्दीप उनियाल, मयंक राजवंशी, संगीता वाधवा, नीतू श्रीवास्तव, रजनी सिन्हा , मंजू श्रीवास्तव, राजकुमार जयसवाल, राहमोदींन, शममशुद्दीन,विशाल, महबूब अहमद, आदि उपस्थित रहे। हवन व पूजा पाठ का कार्य प. खुशीराम मैठाणी और शशिकांत दुबे द्वारा सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply