देहरादून: सर्कुलर रोड डालनवाला बना नया कंटेनमेंट जोन

965
विज्ञापन

कैबिनेट मंत्री के #कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद सर्कुलर रोड डालनवाला उनके आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।इस क्षेत्र को अब कंटेनमेंट जोन (#Containment Zone)में तब्दील कर दिया गया है अगले आदेश तक यहां पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही इस क्षेत्र में सभी बैंक दुकानें बंद रहेगी।

म्युनिसिपल रोड के क्षेत्र को पाबंद कर दिया गया है

डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए है। पर्यटन मंत्री के सर्कुलर रोड स्थित आवास के पूर्व में कर्जन रोड पश्चिम दिशा में अब्दुल्ला खान का मकान उत्तर दिशा में अमित अग्रवाल का मकान और दक्षिण दिशा में 13 म्युनिसिपल रोड के क्षेत्र को पाबंद कर दिया गया है डीएम ने कहा है कि यहां जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी।

इमरजेंसी के लिए टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क

साथ ही परिवार के एक सदस्य को खरीदारी के लिए बाजार जाने की अनुमति होगी। मोबाइल वैन से दूध की सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा इमरजेंसी के लिए टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क किया जा सकता है। #page3news

Leave a Reply