उत्तराखण्ड में कोरोना की स्पीड तेज, एक दिन में रिकॉर्ड 102 नए केस

157866

उत्तराखंड में कोरोना की स्पीड तेज़ हो गई है  इसी कड़ी में आज रिकॉर्ड  करीब 102 केस सामने आए है। वही राजधानी देहरादून में सभी अधिक कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म हुए है । देहरादून जिले में करीब 54 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये है जिसमे अकेले दून से 48 नए केस कन्फर्म हुए है। वहीं 7 केस ऋषिकेश से सामने आया है।पॉजिटिव आए मरीज हाल ही में मुंबई, दिल्‍ली, अहमदाबाद और गुरुग्राम से लौटे हैं। सभी क्‍वारंटाइन सेंटर में थे। वही उत्तराखण्ड में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 551 हो गई है

Leave a Reply