मुख्य सचिव ने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

3709

पिथौरागढ़ के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ब्यास वैली एवं दारमा वैली का दौरा

देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने जनपद पिथौरागढ़ के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का दौरा किया।

पर्यटन के क्षेत्र में इसमें बहुत सम्भावनाएं

मुख्य सचिव ने गुंजी एवं तेडाँग (दारमा वैली) के लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को इन्हें शीघ्र दूर करने एवं विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुन्दरता की दृष्टि से क्षेत्र बहुत ही समृद्ध है। पर्यटन के क्षेत्र में इसमें बहुत सम्भावनाएं हैं। उन्होंने ट्रैकिंग, होम स्टे आदि योजनाओं को बढ़ावा दिए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने ग्रामसभा नाबी में होम स्टे, ज्योलिंग कॉंग में कुमाऊं मण्डल विकास निगम के हट्स एवं पैदल टै्रक का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने ओम पर्वत एवं आदि कैलाश-पार्वती सरोवर के भी दर्शन किए।
दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply