नरेन्द्रनगर के पास गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, तीन घायल

1181

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेन्द्रनगर के पास धौलापानी के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई, कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों पेशे से शिक्षक थे।जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस व एसडीआरफ की टीम ने घायलों को खाई से निकालकर नरेन्द्रनगर अस्पताल में भर्ती करवाया। कार हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी।

ऋषिकेश से उत्तकाशी जा रही थी कार

नरेन्द्रनगर थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया एक आई टेन कार करीब साढ़े तीन बजे ऋषिकेश से उत्तकाशी जा रही थी। नरेन्द्रनगर के धौलापानी के पास कार अनियत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई जा में गिरी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरफ टीम ने पांच घंटे से अधिक रेसक्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाला। 108 एंबुलेंस सेवा से नरेन्द्रनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान सुशीला पोखरियाल (54) पत्नी पूरन पोखरियाल निवासी बड़ेथी उत्तरकाशी की मौत हो गई।

जबकि पूरन सिंह पोखरियाल ने अस्पताल लाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने सुमित्रा राणा (57) पत्नी जय सिंह राणा निवासी लक्षेश्वर मौहल्ला उत्तरकाशी व त्रिपेन सिंह नेगी (54) पुत्र महेंद्र सिंह नेगी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चीफ फर्मासिस्ट की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। दुर्घटना में उषा नेगी (45) पत्नी त्रिपेन सिंह नेगी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया कि दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

Leave a Reply