नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलेंगी अर्चना व कल्पना

1351

देहरादून की अर्चना थापा व कल्पना नेगी सीनियर नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन दोनों ही महिला खिलाड़ियों के बॉक्सिंग कॅरिअर की यह पहली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप है। गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज में गौतम बॉक्सिंग क्लब की ओर से संचालित बॉक्सिंग कैंप की दो महिला खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने का मौका मिला है। स्पोर्टस स्टेडियम पिथौरागढ़ में दो जनवरी को आयोजित चयन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

45-48 किग्रा भारवर्ग में अर्चना थापा और 75-81 किग्रा भार वर्ग में कल्पना को टीम में जगह दी गई है। गौतम बॉक्सिंग क्लब के कोच नरेश गुरुंग ने बताया कि अर्चना थापा नेशनल बॉक्सिंग कैंप की सदस्य भी रही हैं। जबकि, कल्पना ने इससे पहले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि का प्रतिनिधित्व किया है।

अपने-अपने भारवर्ग में स्टेट चैंपियन भी रही हैं दोनों खिलाड़ी

यह दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने भारवर्ग में स्टेट चैंपियन भी रह चुकी हैं। नरेश ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छह से 12 जनवरी तक रोहतक, हरियाणा में चैंपियनशिप खेली जाएगी। इन दोनों के अलावा टीम में नैनीताल की पूनम बिष्ट, आइटीबीपी की चंपावत निवासी ज्योति बोरा, उत्तराखंड पुलिस की कमला बिष्ट, रेलवे की ऊधम सिंहनगर निवासी प्रियंका चैधरी, उत्तराखंड पुलिस की विनीता महर, पिथौरागढ़ की बबीता बिष्ट, उत्तराखंड पुलिस की नम्रता और संगीता का अलग-अलग भार वर्ग में चयन किया गया है।

Leave a Reply