18 महिला कांस्टेबल मिलीं पुलिस को

1253

देहरादून। पुलिस को मंगलवार को 18 और महिला कांस्टेबल मिलीं। नौ माह का प्रशिक्षण पाने के बाद ये महिला रिक्रूट अस्वस्थ हो गई थीं। एक महीने के मेडिकल अवकाश पर रहने के बाद ये आज पुलिस की मुख्य धारा में सम्मिलित हुईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेता ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलााई। बता दें 11 नवंबर 2016 से नौ माह का इन महिला रिक्रूटों का प्रशिक्षण शुरू हुआ था, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान ये अस्वस्थ हो गईं थीं। मेडिकल रेस्ट पर रहने के कारण इन महिला आरक्षियों की एक माह की प्रशिक्षण अवधि बढाई गई थी। प्रशिक्षण के बाद पुलिस की मुख्य धारा में सम्मिलित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी महिला रिक्रूट आरक्षियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, चार दिनों की छुट्टी के बाद बैंक खुलने पर होने वाली भीड को देखते हुए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैकों और एटीएम में संदिग्धों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारियों की ओर से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैंकों और एटीएमों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। अनावश्यक व संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके पहचान-पत्र चेक किए गए।

Leave a Reply