हैप्पी बर्थ डे अखिलेश … सपा ने मनाया अध्यक्ष का जन्मदिन, दीर्घायु की कामना की

1636

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। शिमला बाईपास रोड, मेहूवाला माफी देहरादून स्थित जिला कार्यालय में केट काटा गया और मिष्ठान का वितरण किया गया। अखिलेश यादव की लम्बी उम्र के लिये दुआ मांगी और जन्मदिन की मुबारकबाद दी गयी।
जिलाध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा अखिलेश यादव जी की विकासवादी सोच को देखते हुये अब जनता उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर बैठाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि अब यह जिम्मेदारी सपा कार्यकर्ताओं पर आ गयी है कि वह दिनरात मेहनत कर अखिलेश यादव जी को प्रधानमंत्री बनाये। कार्यक्रम में जिला महासचिव सगीर मिर्जा, लियाकत अब्बासी, मुहम्मद जुल्फुकार अली, पूर्व उतराखंड प्रभारी मुरारी लाल यादव, जिला प्रवक्ता अरविन्द शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शशिकुमार यादव, महानगर प्रमुख महासचिव नासिर मंसूरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै. एएस तुग, श्रमसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश यादव, दिवाकर जोशी, बिरम सिह यादव, मोहम्मद यूनुस, मथुरा प्रसाद थापा, मोहम्मद आमिर, जिला सचिव हारून सलमानी, नबाब सलमानी, समीर अली, साजिद अली आदि थे।