साईं ने खींचा तो बन गया साईं भजन गायकः अमित

1291

देहरादून। राजधानी के श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम के स्थापना महोत्सव में साईं संध्या के लिए पहुंचे सक्सेना बंधु के नाम से जाने वाले साईं भजन गायक अमित सक्सेना ने क्रांति मिशन डाट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। साईं भजन गायक अमित ने कहा कि बनना तो कुछ और चाह रहे थे लेकिन साईं ने अपनी ओर खींचा तो पता ही नहीं चला वह साईं के भजनों में रम गए। देश में ही नहीं विदेशी धरती पर तमाम साईं संध्याएं कर चुके अमित साईं में इतना रम गए हैं कि उन्हें हर जगह साईं नजर आते हैं। आइये आपको सुनाते हैं क्या कुछ कहा साईं भजन गायक अमित सक्सेना ने …

Leave a Reply