शहीद सैनिक के आश्रित को नौकरी देगी सरकार … शहीद मानवेंद्र सिंह के परिजनों से मिले सीएम

2021

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में शहीद सेना के जवान मानवेन्द्र सिंह के नकरौंदा स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। शहीद सैनिक के एक आश्रित को शैक्षिक योग्यता के अनुसार राज्य सरकार की सेवा में सेवायोजित किया जायेगा। बता दें ऊखीमठ (जनपद रूद्रप्रयाग) के कविल्ठा गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान मानवेन्द्र सिंह जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये थे।