महाराजा अग्रसेन का पुष्पवर्षा से स्वागत, अग्र समाज ने उतारी आरती

1197

देहरादून। भारतीय वैश्य समाज देहरादून की ओर से रविवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य अग्रकथा और कुलदेवी मां लक्ष्मी की महाआरती का आयोजन किया गया। महाराजा अग्रसेन के समारोह स्थल पर पहुंचने पर उनका पुष्पवर्षाके साथ भव्य स्वागत किया। इसके बाद महाराजा अग्रसेन की आरती की गई। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, नरेश बंसल, राजेंद्र गोयल, विवेक गुप्ता, विनोद गोयल, रमा गोयल आदि पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों ने भगवान श्रीगणेश और मां सरस्वती के भजनों से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद महाराजा अग्रसेन की भव्य कथा का वाचन किया गया। जिसमें महाराजा अग्रसेन की ओर से दिखाये सि(ांत और समाजवाद के संदेश को एवं सभी को जोडने का संदेश दिया गया। बाहर से आये कलाकारों ने मयूर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। राधा-कृष्ण की आकर्षण झांकी, भव्य डांडिया रास आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान राजेश गर्ग, अजय गर्ग, संजय गर्ग, उपेंद्र भोला, शिवम अग्रवाल, महावीर प्रसाद, मनोज, मीनाक्षी गोयल, वर्षा गोयल, दीपक गुप्ता, सचिन गुप्ता, महेश गर्ग, मिथलेश गर्ग, राजेश सिंघल, नीरज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply