बेफिक्र होकर आएं सहस्त्रधारा घूमने …

1359

रिपोर्ट … page3news.co.in देहरादून। सचिव पर्यटन एवं आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर द्वारा सहस्त्रधारा पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल पर निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। सहस्त्रधारा पर्यटक क्षेत्र में स्वच्छता प्रबन्धों तथा अतिक्रमण आदि का भी निरीक्षण किया गया। पार्किंग स्थल के निर्माण हेतु 13वें वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत इस योजना पर लगभग 28 करोड के खर्च का अनुमान है। निर्माण इकाई द्वारा इस परियोजना को मार्च 2019, तक पूर्ण किया जाना है। पूरी तरह तैयार हो जाने के पश्चात इस पार्किंग स्थल में लगभग 350 वाहन खड़े हो सकेंगे। इस प्रकार सहस्त्रधारा रोड पर आयेदिन आने वाली पार्किंग एवं टेªफिक जाम की समस्या से निजात पाई जा सकेगी। दिलीप जावलकर द्वारा निर्माण इकाई को माहवार प्रगति का पर्ट-चार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस पार्किंग स्थल पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किये जाने की योजना है। ऐसा होने पर सहस्त्रधारा क्षेत्र को एक आदर्श पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। इससे राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की और सम्बन्धित अधिकारियों को स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध करने के निर्द ेश दिये। उन्होंने कहा पर्यटक क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिये सख्त कदम उठाये जायेंगे।]]>