डा सोनी ने ‘अपना घर’ में बच्चों संग मनाई दिवाली

1852

देहरादून। वृक्ष मित्र के नाम से जाने वाले डा त्रिलोक चंद्र सोनी ने जोगीवाला स्थित ‘अपना घर’ में बच्चों संग दिवाली मनाई। पर्यावरण के प्रति अलग जगाए हुए डा सोनी पिछले करीब 20 साल से छायादार और फलदार पौधे बांटकर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देते आ रहे हैं। इस बार उन्होंने दिवाली पर्व पर अपना घर में बच्चों को मिष्ठान और खिल-खिलौने बांटे। डा सोनी ने कहा कि बच्चों के बीच आकर वे समाज में समरसता का संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान वे जारी रखेंगे।

Leave a Reply