जानें … जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री के अफसरों को निर्देश

1192

देहरादून। प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून मदन कौशिक की अध्यक्षता में शासन की ओर से निर्गत धनराशि का परिव्यय निर्धारित करने के लिए राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में जिला योजना की बैठक हुई। सदन द्वारा 54.71 करोड़ की धनराशि के परिव्यय का निर्धारण किया गया। इस दौरान सदन द्वारा कतिपय विभागों का अनुमोदित परिव्यय बढाया गया और कुछ का कम किया गया। प्रभारी मंत्री जनपद मदन कौशिक ने कहा कि आज की बैठक परिव्यय तय करने के मकसद से आयोजित की गयी थी तथा अगली बैठक में विभिन्न विभागों को उनके विभिन्न योजनाओं के प्रस्तावों पर धनराशि आवंटन के विषय पर चर्चा की जायेगी। उन्होने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए कार्य करें तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अपनी ओर से विकास कार्यों के सम्बन्ध में पहल करने के बाद अनसुनी करने वाले अधिकारियों पर उचित प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सदस्यों द्वारा सदन में रनिंग योजनाओं को पूरा करने के लिए धनराशि का अधिक आवंटन तथा बैकलॉग योजनाओं को पूरा करते हुए आगामी योजनाओं के लिए भी धनराशि बढाने की बात कही। सदन द्वारा सभी विकास कार्यों के लिए तय की गयी धनराशि को शासन स्तर से समय से जारी करने की मांग की, जिससे विकास कार्य अधूरे न छूटें और समय से पूरे हो सके। प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत को सदन द्वारा आगामी बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर उचित होमवर्क करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, रायपुर उमेश शर्मा (काऊ), जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, ब्लाक प्रमुख कालसी अर्जुन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बलवंत परमार सहित जिला योजना समिति के विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।]]>