हादसे रोकने के लिए किए जाएं ठोस उपाय: प्रीतम सिंह

1123

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लाक के भौंन-रामनगर मोटर मार्ग में हुए भीषण बस सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। प्रीतम सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की दुर्घटनाओं से लोगों को असमय काल कलवित होना पड़ रहा है जो कि अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में आये दिन होने वाले ऐसे हृदय विदारक हादसों को रोकने के उपाय किये जाने चाहिए। प्रीतम सिंह ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से फोन पर वार्ता कर सड़क हादसे की जानकारी ली तथा बचाव एवं राहत कार्यों के निर्देश दिये। उन्हांेंने मुख्यमंत्री से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिये जाने तथा घायलों के समुचित उपचार किये जाने की मांग की है। बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क में आयोजित एक दिवसीय धरना स्थगित कर कांग्रेस विधानमण्डल दल के उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा एवं श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल बस दुर्घटना घटनास्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए रवाना किया। उन्होंने कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल को निर्देष दिये हैं कि दुर्घटना के पीडि़त परिवारों को राहत पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें।