योग दिवस : शासन और पुलिस ने कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाएं परखीं

4267
विज्ञापन

रिपोर्ट … page3news.co.in देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन उत्पल कुमार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल रतूड़ी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी एसण्ए मुरूगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य स्थल एफआरआई में विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा प्लानए यातायात प्लानए सिटिंग प्लानए अस्थायी निर्माण कार्यए आगमन.निकासीए पेयजलए विद्युत व्यवस्थाए मोबाईल टायलेटए चिकित्सा प्लान इत्यादि तैयारियों से परिचित हुए और आवश्यकतानुसार उसमें कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों और मुख्य अधिकारी इवेन्ट को निर्देश दिये कि सभी लोग एक अपने कार्यों का अलग से प्लान बना लें तथा दूसरा अन्य विभागों के साथ वाले कार्यों का समन्वित प्लान बना लें जिससे समय से और अच्छे से तैयारी हो सके। साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को समय से उनको दिये गये टास्क को पूर्ण करने निर्देश दिये। जिलाधिकारी एसण्ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आयोजन की तैयारियों को समय से पूरा किया जायेगा और उनके द्वारा दिये गये दिशा.निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि उच्चाधिकारियों के द्वारा बताये दिये गये आवश्यक बदलाव अमल में लाते हुए कार्य करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसण्के गुप्ता को आईटीबीपी की मेडिकल टीम से भी आवश्यक सहयोग व समन्वय करते हुए विभिन्न ब्लाक में प्लान के अनुसार चिकित्सा टीमें और एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता एण्एस भण्डारी को इवेन्ट स्थल पर जरूरी सहायक निर्माण कार्यों में इवेन्ट प्रबन्धक का सहयोग करते हुए बैरिकेडिंग निर्माणए अस्थायी पार्किंग निर्माणए सड़क निर्माणए एलईडी स्क्रीन चस्पा करने इत्यादि में सहयोग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पेयजलए विद्युत विभाग को आने.जाने वाले रूटए पार्किंग व मुख्य स्थल पर विद्युत व्यवस्थाए नगर निगम को मोबाईल टॉयलेट व सफाई व्यवस्था करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अपनी वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाये रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर उपस्थित थे

पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमारए महानिदेशक इन्टैलिजेन्स विनय कुमारए उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योतिए नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडेए पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिहए निदेशक एमडीआईवाई ;योगाद्ध दिल्ली आई वी रेड्डीए निदेशक एफआरआई सविता सिंहए मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एसण्के शर्माए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेयए मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवेन्ट मनोज गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी।]]>