पुलिस ने कस्तूरी और गुलदार की खाल समेत दो को किया गिरफ्तार

1668

गोपेश्वर में थराली पुलिस और एसओजी ने हिमाचल से नेपाल ले जा रहे कस्तूरी और गुलदार की खाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद खाल व कस्तूरी की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष थराली शशिभूषण जोशी के नेतृत्व में थाना थराली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में चे¨कग के दौरान देवराडा बैंड थराली के पास किशन बन उर्फ सागर पुत्र सक्काबन निवासी ग्राम नाएबड़ा पोस्ट थिरकु थाना थिरकु जिला कालीकोट अंचल करनाली नेपाल हाल पता मनं 395 वार्ड नं 11 शास्त्रीनगर पोओ ढालपुर हिमाचल प्रदेश के कब्जे से एक कस्तूरी वजन करीब 32 ग्राम बरामद की गई।

हिमाचल से नेपाल ले जा रहे थे खाल

साथ ही बसंत पुत्र बांचे निवासी ग्राम उत्तरगंगा थाना वीरेंदर नगर जिला सुर्खेत आचल बेरी नेपाल के कब्जे से एक गुलदार की खाल लंबाई करीब सात फीट चैड़ाई 36 इंच बरामद की गई। बताया जा रहा है कि तस्कर कस्तूरी और गुलदार की खाल हिमाचल से चमोली के रास्ते कुमाऊं होते हुए नेपाल ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना थराली में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में जयवीर रावत, अमित नौटियाल, अनिल, सुबोध कोठारी, धीरेंद्र, अरुण गिरी, अर¨वद, प्रदीप शामिल थे।

Leave a Reply