Pm Modi Kedarnath Visit :केदारनाथ धाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह श्रीकेदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र सुबह शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल ले.ज.(रिटायर्ड ) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।
उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की और आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
प्रधानमंत्री ने श्रीकेदारनाथ धाम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, उत्तराखंड ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस तरह का अनुशासन दिखाया, वो भी बहुत सराहनीय है।
भौगोलिक कठिनाइयों को पार कर आज उत्तराखंड ने, उत्तराखंड के लोगों ने 100 प्रतिशत सिंगल डोज़ का लक्ष्य हासिल कर लिया है। ये उत्तराखंड की ताकत है, सामर्थ्य है।
इससे पहले, उन्होंने श्री रामचरित मानस के दोहे का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है-
‘अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह’ अर्थात्, कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता।
बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है।
उन्होंने कहा कि, बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा?
Pm Modi Kedarnath Visit लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा।
बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था।
जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा?
लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2021