‘छिछोरे’ का पहला पोस्टर रिलीज, फिल्म में पहली बार दिखेगी सुशांत और श्रद्धा की जोड़ी

1616
‘छिछोरे’ का पहला पोस्टर रिलीज, फिल्म में पहली बार दिखेगी सुशांत और श्रद्धा की जोड़ी

मुबंई: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक नीतेश तिवारी की नई फिल्म ‘छिछोरे’ का पहला लुक जारी हो गया है। जैसे ही ये सोशल मीडिया पर आया वैसे ही ये तेजी से वायरल भी होने लगा। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही निर्देशक नीतेश तिवारी ने फिल्म की रिलीज डेट भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है।

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर भाजपा की अजेय बढ़त, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

फिल्म की रिलीज डेट चार महीने बाद की रखी गई है। यानि यह फिल्म ३० अगस्त को पर्दे पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि फॉक्स स्टानर (Fox Star) हिंदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा है कि यह छिछोरे टीम है।