उर्वशी रौतेला एक बार फ़िर हुईं ट्रोल, कॉपी पेस्ट को लेकर

1400
page3news-urvashi-rautela
page3news-urvashi-rautela

नई दिल्ली। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फ़िर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट कॉपी किया। इसको लेकर उन्होंने जबरदस्त ट्रोलिंग का समाना करना पड़ा। उर्वसी ने इस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस शबाना आज़मी के लिए दुआ मांगी है। शबाना आज़मी शनिवार को पुणे-मुंबई हाइवे पर एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं।

शबाना आज़मी के एक्सीडेंट की ख़बर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘एक दुर्घटना में शबाना आज़मी जी के चोटिल होने की खबर दुखद है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ कुछ देर बाद उर्वशी ने भी अपने ट्विटर आकउंट बिलकुल ऐसा ही ट्वीट किया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी पर पीएम मोदी के ट्वीट को कॉपी करने का आरोप लगाया।

कुछ इसे कॉपी पेस्ट बताया,

इस ट्वीट के बाद उर्वशी पर सोशल मीजिया यूजर्स टूट पड़े। कुछ इसे कॉपी पेस्ट बताया, तो कुछ ने उर्वशी के ऊपर पर्सनल कमेंट भी किए। कुछ यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी पर बने मीम शेयर किए। इन मीम के सहारे ही उर्वशी को टारगेट किया। इससे पहले उर्वशी को ऐसे ट्रोल का समाना करना पड़ा था। हाल ही उन्हें सुपर मॉडल जीजी हदीद को बयान को लेकर भी ट्रोल किया गया था।

आपको बता दें कि

आपको बता दें कि शनिवार को शबानी आज़मी का कार एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट शबाना का गंभीरें चोटें आई। चोट लेकर फ़िलहाल मेडिकल रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कई हिस्सों में चोटें आई हैं और उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है। वहीं, जावेद अख़्तर ने बताया है कि शबाना अभी आईसीयू में हैं। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है। सभी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। उन्हें अलगे 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सेलेब्स,नेता और उनके फैंस उनकी जल्द ठीक होने के कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply