बॉलीवुड अभिनेता इंद्र कुमार नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

2355
inder-kumar

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इंद्र कुमार इस दुनिया में नहीं रहे. इंद्र कुमार का आज सुबह दो बजे अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 45 साल थी.

‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे

आपको बता दें कि इंद्र कुमार ने 20 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इंद्र कुमार ने सलमान खान के साथ ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ फिल्म में काम किया था. इस समय इंद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे.

इंद्र कुमार ने बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज 1996 में ‘मासूम’ फिल्म से किया था. 2017 में आई ‘हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर’ उनकी आखिरी फिल्म थी.

पॉपुलर फिल्म ‘वांटेड’ में निभाया किरदार

इंद्र कुमार को सलमान खान की पॉपुलर फिल्म ‘वांटेड’ में निभाये गए किरदार के लिए काफी सराहा गया था. मिली जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे यारी रोड़ श्मशान भूमि में किया जाएगा

Leave a Reply