बाहुबली की हीरोइन ने अभिनेता को दनादन जड़ दिए थप्पड़

2436

नई दिल्ली। फिल्म बाहुबली में प्रभाष के साथ जोरदार आयटम नंबर कर चुकी अभिनेत्री स्कारलेट विल्सन ने साथी अभिनेता को शूटिंग के दौरान ऐसा सबक सिखाया कि एकबारगी तो सेट पर भी सन्नाटा पसर गया।

दरअसल, जब उनकी तरफ अभिनेता ने कई दफा अश्लील इशारे करने के बाद उनको छुआ तो फिर स्कारलेट ने उसे जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।

फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ की शूटिंग

बाहुबली के अलावा ‘आर राजकुमार’, ‘शांघाई’ औ दक्षिण की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं मॉडल और ऐक्ट्रेस स्कारलेट विल्सन इन दिनों फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ की शूटिंग कर रही हैं। ये सब तब हुआ जब फिल्म का गाना ‘सेल्फी कुड़ी’ शूट किया जा रहा था।

स्कारलेट ने उमाकांत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया

स्कारलेट जब शूट कर रही थीं, तो फिल्म में काम कर रहे अभिनेता उमाकांत राय ने उनके बालों को गलत तरीके से छुआ फिर अश्लील इशारे किए। इसके बाद भी उसने बदतमीजी की तो स्कारलेट ने उमाकांत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
सेट पर अभिनेता को झन्नाटेदार थप्पड़ पड़ा तो वहां मौजूद दूसरे लोग भी सकते में आ गए।

फिल्म से बाहर निकालने का निर्णय

फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी उमाकांत की हरकत को गलत बताते हुए कहा कि फिल्म के सेट पर हुई इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती हमने उमाकांत को अपनी फिल्म से बाहर निकालने का निर्णय  लिया है।

उन्होंने बताया कि अगर अभिनेता ने माफी मांगी और स्कारलेट ने उन्हें माफ किया को ठीक वर्ना उन्हें फिल्म से बाहर किया जाएगा और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया से भी उमाकांत की शिकायत की जाएगी।

फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ किन्नरों के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसमें किन्नरों के साथ पेश आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है।

Leave a Reply