25th anniversary of bageshwar: पर नुमाइशखेत मैदान में कार्यक्रम आयोजित

666

बागेश्वर: 25th anniversary of bageshwar: जनपद सृजन की 25वीं वर्षगांठ पर नुमाइशखेत मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विभागों ने स्टॉलों के जरिए लोगों को जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत अध्यक्ष देव ने कहा कि जिला सृजन की रजत जयंती मना रहे हैं। जिला बनने के बाद लोगों को राहत मिली। जिले के लिए आंदोलन करने वालों की मुख्य भूमिका रही है। विकास ऊंचाइयों की तरफ है। स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली के मामलों में आत्मनिर्भर हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मेला आयोजित किया जा रहा है।

Modi Cabinet decision: टेलिकॉम, ऑटो, ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए की बड़ी घोषणा

उज्ज्वला योजना के तहत 50 पात्रों को कनेक्शन वितरित किए गए

25th anniversary of bageshwar : विधायक चंदन राम दास ने कहा कि जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित था। जिला बनने के बाद काफी प्रगति हुई है। लगभग सभी ग्राम पंचायतों तक सड़क पहुंच गई है। जल जीवन मिशन के तहत पानी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर मिले हैं। मुफ्त का गैस कनेक्शन मिला है। सिचाई, पांच डिग्री कॉलेज, डिग्री कॉलेज कैंपस बन गया है। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति ने कुली बेगार आंदोलन शताब्दी स्मारिक का विमोचन किया। उज्ज्वला योजना के तहत 50 पात्रों को कनेक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, गोविद दानू, एसपी सुखवीर सिंह, सीडीओ डीडी पंत, डीएफओ हिमांशु बगारी, रणजीत सिंह बोरा, दलीप खेतवाल, गोविन्द भंडारी, इन्द्र सिंह परिहार, नरेन्द्र खेतवाल, बाला दत्त तिवारी, भवानी राम आगरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक पांडे ने किया।

जिला स्थापना दिवस पर खेल विभाग ने ओपन पुरुष और महिला वर्ग की क्रास कंट्री का आयोजित

क्रास कंट्री समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं जिला स्थापना दिवस पर खेल विभाग ने ओपन पुरुष और महिला वर्ग की क्रास कंट्री का आयोजित किया। इसके अलावा बैडमिटन, फुटबाल, शिक्षा विभाग ने जूनियर, सीनियर वर्ग में निबंध, पेंटिग, कविता आदि प्रतियोगिताएं हुई। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

41 बेरोजगारों को मिला ऋण नुमाइशखेत मैदान में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 41 लाभाíथयों को 137.20 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। अमृत महोत्वव के तहत स्वच्छता रथ भी रवाना हुआ।

अग्रणी आंदोलनकारी स्व. गुंसाई सिंह दफौटी की मूíत स्थापित

आंदोलनकारी दफौटी की लगाएं मूíत जिला बनाओ संघर्ष समिति के अग्रणी आंदोलनकारी स्व. गुंसाई सिंह दफौटी की मूíत स्थापित करने की मांग मुखर हो गई है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण व महायोजना के विरोध में संकल्प भी लिया गया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लूट और जनविरोधी कानून है। इस दौरान प्रमोद मेहता, रमेश कृषक, पंकज पांडे, भुवन चौबे, राजेंद्र उपाध्याय, प्रशांत नगरकोटी, कमल नेगी, प्रशांत मलड़ा आदि मौजूद थे।

Engineer’s Day: इंजीनियरों को पीएम मोदी ने दी बधाई

Leave a Reply