अल्मोडा लोक सभा सीट से कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

2183

आगामी अप्रैल माह में होने वाले लोक सभा चुनाव में अल्मोडा लोकसभा सीट से कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय टम्टा, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के उम्मीदवार केएल आर्या, उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी की उम्मीदवार विमला आर्या, यूकेडी (डेमोके्रटिक) की उम्मीदवार द्रौपदी एवं बहुजन समाज पार्टी के सुन्दर धौनी चुनाव मैदान में है।

 

22 मार्च से 25 मार्च तक चली नामांकन की प्रक्रिया के दौरान 8 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार चन्द्र मोहन बेरी का नामांकन रद्द हुआ था।  वही नाम वापसी के दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन लाल टम्टा ने आपना नाम वापस ले लिया है।  जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा लोक सभा सीट से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।  जिनमे 3 उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टिओ के और 3 उम्मीदवार रजिस्टरड पार्टिओ के है।  कोई भी उम्मीदवार निर्दलीय नहीं है।

Leave a Reply