मशीन का कमाल – समय से आने लगे कर्मचारी और शिक्षक

1538
बायोमैट्रिक मशीन

मशीन का कमाल – समय से आने लगे कर्मचारी और शिक्षक

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में अब कर्मचारियों और शिक्षकों को अपने परिसर में उपस्थित रहने की सूचना मशीन में अंगुली लगाकर देनी पड़ रही है। परिसर के 31 स्थानों में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई गई है। शुक्रवार से इन मशीनों ने अपना कार्य करना भी शुरु कर दिया है। बायोमैट्रिक मशीन के लगने के बाद से समय पर परिसर में न पहुचने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों को अब समय पर परिसर में पहुंचना पड़ रहा है।
विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर के सभी विभागों एवं कार्यालयों में लगाई गई बायोमैट्रिक मशीनों में पूर्व में ही शिक्षकों और कर्मचारियों के फिंगर प्रिंट दर्ज कर दिये गये थे। 10 अगस्त से परिसर में इन बायोमैट्रिक मशीनों के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अब शिक्षकों और कर्मचारियों को बायोमैट्रिक मशीन में अंगुली लगाकर सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ रही है। बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होने के बाद शुुक्रवार को परिसर में सभी शिक्षक और कर्मचारी समय पर परिसर में पहुचते दिखाई दिये। ऐसे शिक्षक और कर्मचारी जो कभी भी समय पर परिसर में नहीं पहुंचते थे या फिर समय से पहले घर चले जाते थे। इस मशीन के लगने के बाद उन्हें अब निर्धारित समय तक परिसर में रहना पड़ रहा है। शुक्रवार को सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सही समय पर परिसर में दिखाई देना छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। परिसर के विज्ञान संकाय, कला संकाय, विधि संकाय, वाणिज्य संकाय, शिक्षा संकाय, विजुअल आटर््स सहित कुलानुशासक कार्यालय, निदेशक कार्यालय, पुस्तकालय सहित कुल 31 स्थानों में बायोमैट्रिक मशीन लगाई गई है।

Leave a Reply