प्रेमिका से तकरार पर खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

2082

अल्मोडा। धारानौला में एक दवा विक्रेता ने अपनी प्रेमिका से राह चलते किसी बात को लेकर हुई तकरार के बाद जहर खा लिया। जहर खाने से दवा विक्रेता की हालत बिगड गयी। उसकी गम्भीर हालत को देख उसकी प्रेमिका ने राह चलते कुछ लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सू़त्रों के अनुसार पिछले एक साल से दवा विक्रेता गौना पौधार निवासी पंकज बिष्ट का माल्ता निवासी एक विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक और प्रेमिका दोनो शादीशुदा है। प्रेेमिका अपने पति के साथ पिछले छः सालों से दिल्ली में रह रही थी। एक माह पूर्व वह अल्मोडा आयी थी। जबकि पंकज की पत्नी गांव में रहती है। पंकज बिष्ट की यहां धारानौला में मेडिकल स्टोर है। मृतक पंकज बिष्ट की प्रेमिका ने बताया कि उनका पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगातार फोन से बाते हुआ करती थी। अल्मोडा आने पर उसके प्रेमी ने यहीं रहने और यहीं नौकरी करने की बात कही थी। कुछ दिनों से कमरा भी ढ़ूढ रही थी। गुरुवार को गोपालधारा से धारानौला को जाने वाली सीढ़ायों के पास वह दोनों बाते करते जा रहे थे कि दिल्ली घर वापस जाने की बात को लेकर दोनों में नोकझोक हो गयी। जिसके बाद पंकज ने राह चलते जेब में रखी शीशी से जहर गटक लिया। उसकी हालत खराब होता देख उसे वह राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाई। पंकज के जहर खाने की सूचना शहर भर में फैल गई जिसके बाद अस्पताल में भीड़ लग गई। जिला अस्पताल ने पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। एसआई मनोहर सिंह ने बताया कि अस्पताल में मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंकज का एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रंसग होना बताया जा रहा है। महिला भी अस्पताल में मौजूद थी। लोगों का आक्रोश देखते हुए महिला को सुरक्षा की दृष्टि से थाने भेज दिया गया। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. पी लसपाल ने बताया कि पंकज बिष्ट को कुछ लोग अस्पताल में बेहोसी की हालत में लाए थे। उपचार कर उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply