सेना करेगी मिनी मैराथन का आयोजन

1520
Getty Image

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना की गरूड़ डिवीजन रानीखेत में मिनी मैराथन का आयोजन करेगी। इसमे सैन्य एवम असैन्य निवासी भाग लेंगे। इस मैराथन का आयोजन 12 अगस्त रविवार को सुबह 7 बज होगा। मिनी मैराथन दो वर्गों में होगी। सभी वर्गों के प्रथम तीन विजेताओं को पुरुस्कार दिया जाएगा।

मिनी मैराथन को दो समूहों में बॉंटा गया है। पहले समूह में 18 से 40 आयु वर्ग के जूनियर पुरुष एवं सैन्यकर्मी 07 किलो मीटर की दूरी में भाग लेंगे। जबकि 5 किमी की दूरी के लिए 41 से 55 वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ट एवं सैन्यकर्मी, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग की जूनियर महिलाएॅं तथा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सीनियर बालक एवं बालिकाएॅं भाग लेंगे। मिनी मैराथन के दूसरे समूह में 3 किमी दूरी के लिए 41 से 55 वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ महिलाएॅं, 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जूनियर बालक एवं बालिकाएॅं तथा 55 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पुरुष भाग लेंगे।

Leave a Reply