महापुरुषों की मूर्तियों को धोकर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

1148

हम युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरतः पिलखववाल इस मौके पर जिलाध्यख गोविंद पिलखवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसको हम युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। अभियान के प्रमुख अजीत कार्की ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के 21 मंडलों में आज कई जगहों पर यह स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इसमें जनभागीदारी का बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन लाल टम्टा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अर¨वद बिष्ट, अजय वर्मा, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, तुषारकांत, त्रिलोक लटवाल, मनोज जोशी, पूनम पालीवाल, अशोक कनवाल व आशुतोष मौजूद रहे।]]>

Leave a Reply