सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर करें कार्य: वालियान

1114

पार्टी की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत बनाने की जरूरत बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जिले में स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने माल रोड पर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय का भी सुबह 11 बजे उद्घाटन किया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे से कपकोट रोड पर होटल सभागार में पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वालियान ने कहा कि जिले में पार्टी की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत बनाने की जरूरत है। इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। कुलदीप सिंह वालियान ने कहा कि जब तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य नहीं करेंगे तब तक बदलाव होना मुश्किल है। इस मौके पर किशन विश्वकर्मा को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, जिला महासचिव नंदन कोहली, भास्कर टम्टा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, सुंदर सोनियाल, रमेंश चंद्र टम्टा, प्रेम राम टम्टा, एडवोकेट दीपचंद्र, दिनेश कुमार, अंजूराम, आशा देवी आदि मौजूद रहे।]]>

Leave a Reply