सभी डाक्टर हर हाल में लिखें जेनरिक दवाएं: पासवान

1266

कौन डॉक्टर कितनी दवाएं लिख रहे हैं करें सुनिश्चित अध्यक्ष सांसद छेदी पासवान ने निर्देश दिए कि सभी डाक्टर हर हाल में बाहर की दवाएं लिखना बंद करें। अध्यक्ष ने कहा कि सीएमएस यह रोजाना राउंड के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि जन औषधि केंद्र पर जो दवाएं स्टाक में हैं वह लिखी जा रही हैं या नहीं। कौन डॉक्टर कितनी दवाएं लिख रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भी दी जाए। कमेटी में जार्ज ब्रेकर, कमला देवी पाटिल, सरफराज आलम, प्रोफेसर ए सीताराम नाईक, आर ध्रुववन्नारायन, बीके हरि प्रसाद, डॉ. कुलामनी सामल, राजेंद्र एस, विश्वजीत डिमरी आदि शामिल रहे। वहीं एसडीएम विवेक राय, एडीएम केएस टोलिया, कल्पना बोरा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।]]>

Leave a Reply