खेत मालिकों पर अवैध खनन होने पर डेढ़ करोड़ लगाया जुर्माना

1234

मंगलवार को खनन उपनिदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में खनन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शांतिपुरी के गोला नदी स्थित खनन पट्टों व राजस्व क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान सूर्यनगर नजीमाबाद और खमियां नंबर 4 में अलग-अलग स्थानों पर कृषि भूमिधरी की जमीनों से 14518 घन मी. अवैध खनन होने पर संबंधित खेत मालिकों पर करीब एक करोड़ 41 लाख 74 हजार का जुर्माना लगाया गया।

सभी सरकारी व निजी खनन पट्टों में की औचक छापेमारी

मंगलवार खनन उपनिदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में छापामार टीम ने शांतिपुरी नंबर 3 व नंबर 4 के सभी सरकारी व निजी खनन पट्टों में औचक छापेमारी की। इस दौरान अधिकांश पट्टे नवीनीकरण के चलते बंद मिले। वहीं जो चल रहे थे उनमें भी किसी तरह की कोई खामी नहीं पाई गयी। जबकि छापेमारी के दौरान टीम ने खमियां नंबर चार में खेत संख्या 170 व 271ध् 38 में 1.570 हेक्टेअर भूमि पर 5018 घनमीटर अवैध खनन पाये जाने पर संबंधित खेत मालिक रमेश राम, खड़क राम पुत्र बीर राम तथा लक्ष्मी देवी पत्नी बीर राम पर अतिरिक्त अर्थ दण्ड सहित 48 लाख 91830 रुपये का जुर्माना, खमियां नंबर चार में 1500 घन मी. अवैध खनन मिलने पर खेत स्वामी सुन्दर राम पुत्र बच्ची राम पर 16 लाख 2500 का जुर्माना लगाया है।

जबकि सूर्यनगर नजीमाबाद की सामूहिक सहकारी कृषि समिति के खेतों से करीब 8000 घन मी. अवैध खनन कर उपखनिज का अन्यत्र परिवहन पाये जाने पर समिति के सदस्य तारा सिंह दानू, रघुवीर सिंह, गोपाल सिंह, मनीष, सुन्दर सिंह, मनाज, खीम सिंह, खड़क सिंह, केदार सिंह, सुन्दर, दीपक व गौरव पर सामूहिक रूप से कुल 76 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply