भतरौजखान में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े छः लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद

49

भतरौजखान में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े छः लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद

अल्मोड़ा: भतरौजखान में छोटी घट्टी के पास पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से छः लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद होने पर दोनो के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत करवाई की है।

भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छोटी घट्टी और चौड़ी घट्टी के बीच में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो लोग की संदिग्ध गतिविधियों का आभास होते ही उनके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस को दोनो के बैग में गांजा भरा पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम पैगा, काशीपुर ऊधमसिंह नगर निवासी हनीफ मलिक (23 वर्ष) पुत्र हबीब एवम ग्राम करतारपुर कॉलोनी वार्ड-1 गदरपुर ऊधमसिंह नगर निवासी लईक मलिक (32 वर्ष) पुत्र नन्हे  को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त हनीफ मलिक और लईक मलिक के कब्जे से 2 पिट्ठू बैग में 26.205 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 6 लाख 55 हजार 125 रुपये है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तो के अनुसार वह मासी से गांजा लेकर आ रहे थे और रामनगर की ओर जा रहे थे। वहा पर गांजा को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा  कमाने की फिराक में थे। भतरौजखान पुलिस टीम में एएसआई मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, नारायण सिंह, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स  की नीति अपनाकर जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ और एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। –

———–

Leave a Reply