Tree Plantation : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री धामी ने किया वृक्षारोपण

26
विज्ञापन

देहरादून: Tree Plantation   मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने  अपनी माताजी श्रीमती बिशना देवी के नाम देवदार का पौधा लगाया।

Medhavi Chhatra Samman : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान (Tree Plantation) के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व से 15 अगस्त तक संपूर्ण प्रदेश में वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के साथ जन सहयोग भी लिया गया।

विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के प्रभारी श्री शेखर पंत ने विधानसभा परिसर में 04 हजार फलदार पौधे लगाए हैं, पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक श्री अनिल नौटियाल, श्री मदन सिंह बिष्ट, श्री हरीश धामी, श्री आदेश चौहान, श्री मनोज तिवारी, विधानसभा भराड़ीसैंण के प्रभारी श्री शेखर पंत मौजूद थे।

Dehradun ISBT Rape Case : गर्भवती है सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता; इलाज की कोई सुविधा नहीं

Leave a Reply