15 मई से शराब की दुकानें बंद रहेंगी, ये है कारण

692
विज्ञापन

देहरादून जिले में आबकारी को राजस्व का बड़ा नुकसान होने वाला  है क्योंकि राज्य सरकार के निर्णय के बाद नाराज ठेकेदारों ने अब ठेके बंद करने का निर्णय लिया है कई ठेकेदारों ने दुकान के बाहर बैनर टांग दिए हैं इसमें लिखा है कि 15 मई से ठेके बंद रहेंगे हालांकि आज एक बार फिर  ठेकेदारों की आबकारी आयुक्त से मुलाकात के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। ठेकेदारों का कहना है कि 4 मई को ठेके तो खोल दिये गए लेकिन सरकार ने उनकी  कुछ मांगों को नही माना है ।  ठेकेदार चाह रहे थे मार्च के 9 दिनों का सरचार्ज माफ हो और अप्रैल के सरचार्ज पर भी निर्णय लिया जाए ।इसके अलावा ठेकेदार  मुख्यालय में भी संयुक्त आयुक्त से भी मिले लेकिन वहाँ से भी ठोस अश्वाशन नहीं मिला।

इसके बाद शराब ठेकेदारों ने 15 मई से ठेके बंद करने का निर्णय लिया है शराब ठेकेदारों का कहना  कि मौजूदा  समय में शारब की सेल बहुत कम हो गई है इसका कारण यह है कि पहले शराब की दुकान सुबह 10:00 से रात 11:00 बजे  तक खुलती थी लेकिन आप दिन में ही खोली जा रही है, जिसके कारण काफी कम शराब बिक पाती है। ऊपर से  शराब पर कोविड-19 टैक्स लगा दिया गया है जिससे पहले जो फायदा 20 / बोतल मिलता था वह घटकर ₹16 हो गया।

 

 

Leave a Reply