संसद से लेकर सड़क तक हरिद्वार के विकास की बात:सांसद निशंक

1606

हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार में 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी।

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी गुरुवार को हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। वे हरिद्वार के चंडीघाट पर करीब बारह हजार करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 50 किलोमीटर लंबी हरिद्वार की रिंग रोड, जिसकी लागत 3650 करोड़ है भी शामिल है। इसके अलावा इसमें रोशनाबाद बिहारीगढ़, मायापुर इस्केप चैनल के एक किमी लंबे पुल का शिलान्यास भी शामिल है।

सांसद निशंक का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जितना काम किया है। उतना पिछले पचास साल में हरिद्वार के किसी सांसद ने नहीं किया है। उनका ये भी कहना है कि उन्होंने संसद से लेकर सड़क तक हरिद्वार के विकास की बात हमेशा की है।

Leave a Reply