व्यापारियों का पेयजल किल्लत को लेकर प्रदर्शन

1100

दूषित पेयजल आपूर्ति से संक्रामक रोगों से ग्रसित हो रहे हैं लोग पेयजल किल्लत का सामना होटल, धर्मशाला और आश्रमों के ठहरे तीर्थयात्रियों को भी उठाना पड़ रहा है और जिम्मेदार विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कुंभकर्णी नींद सोए हैं। पंकज ममगाईं ने कहा कि जगह-जगह लीकेज के चलते लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। दूषित पेयजल आपूर्ति से लोग संक्रामक रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। सुमित तिवारी और आकाश भाटी ने कहा कि यदि अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया, तो चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जाएगा। इस दौरान अजय वाधवा, एसएन तिवारी, ऋषभ वशिष्ठ, अरुण शर्मा, प्रमोद पाल, पंकज शर्मा, प्रदीप कुमार, संजय अरोड़ा, पंकज माटा, विशाल मलिक, भूदेव शर्मा, प्रीतम सिंह, गणेश शर्मा, मनोज वर्मा, दीपक मेहता, राजेंद्र अरोड़ा, कुलदीप सिंह, राहुल चैहान, धर्मपाल प्रजापति, रोहित नेगी आदि मौजूद रहे।]]>

Leave a Reply