बच्चों व कर्मचारियों ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का लिया संकल्प

1110

प्लास्टिक मुक्त हिमालय अभियान के अंतर्गत गुरुवार को यहां राजकीय इंटर कॉलेज चैखुटिया में विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व-एक दिन विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम-का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति विषय पर बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताएं कराई गई। जिनमें चैखुटिया, भिकियासैंण, द्वाराहाट व गैरसैंण विकास खंडों के दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। आयोजन गोबिंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल की ओर से किया गया था।

पर्यावरणीय प्रदूषण के बारे में विस्तार से दी जानकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजमद खान व प्रधानाचार्य एमए जैदी ने किया। डॉ. खान ने प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाली बीमारियों व पर्यावरणीय प्रदूषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि आज प्लास्टिक प्रदूषण इस स्थिति में आ गया है कि, हमें मिशन मोड से कार्य करने की जरूरत पड़ रही है। कार्यक्रम संयोजक ई. किरीट कुमार ने प्लास्टिक प्रदूषण से वैश्र्विक रूप से हो दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

हिमालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर बच्चों व कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा भी ली। समापन पर अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम में ई. आशुतोष तिवारी, जगदीश पांडे, दयाल बोहरा, संजय कनवाल, हिमांशु जोशी, कुलदीप रौतेला, दीपा वर्मा, मनेज मेहता, पूजा ठठोला, धीरज भट्ट, विनायक तिवारी, प्रधानाचार्य नृपेंद्र जोशी आदि ने सहयोग किया। संचालन डॉ. ललित गिरि ने किया।

Leave a Reply