पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद आवास एवं संसद घेराव को लामबंद हो रहे है कर्मचारी

1184

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सभी सरकारी कर्मचारी लामबंद होकर आंदोलन कर रहे है जिसके लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन का गठन कर वह आंदोलन की राह पर है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन समिति की जिला ईकाई के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर रविवार 5 अगस्त 2018 को आंदोलन की रणनीति पर विचार विर्मश करने जा रहे है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं रिटायर्ड संगठन के जिलाध्यक्ष व मंत्री तथा सभी ब्लाॅक प्रभारी एवं ब्लाॅक कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगें। आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह भंडारी ने बताया कि इस बैठक में जिला मुख्यालयों में सितम्बर माह में आयोजित की जाने वाली रैली, 28 अक्टूबर को प्रस्तावित सांसदों के आवास का घेराव कार्यक्रम सहित 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन के घेराव करने के संबंध में विचार विर्मश करेंगें। उन्होंने सभी कर्मचारी संगठन, शिक्षक संगठन, अधिकारी सगठन एवं रिटायर्ड संगठन के जिलाध्यक्ष व मंत्रीयों से बैठक में 11 बजे मौजूद रहने की अपील की है।

Leave a Reply