अल्मोड़ा में डीडीए के विरोध में किया प्रदर्शन

1226

अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का पिछले सात दिनों से विरोध जारी है। नाराज लोगों ने मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में गांव-गांव जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

चैघानपाटा स्थित गांधी पार्क में पहुंचे सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोगों ने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में नारेबाजी की। सरकार से जल्द इसे वापस लेने की मांग की। इस दौरान समिति के मनोज सनवाल ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन को सात दिन बीत चुके हैं। लेकिन सरकार सात दिन बाद भी मूक दर्शक बनी हुई है।

सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो होगा बड़ा आंदोलन

उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। समिति के संरक्षक प्रकाश जोशी ने कहा कि जल्द उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। समिति के पूरन चंद्र तिवारी ने कहा कि आंदोलन को बड़ा रूप देने को संपर्क अभियान तेज किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र बाराकोटी, आंनद बगड़वाल, त्रिलोचन जोशी, अमित जोशी, लक्ष्मण ऐठानी, मनोज पवार, दीपेश जोशी आदि ने विचार रखे।

सभा की अध्यक्षता तला तिवारी व संचालन अख्तर हुसैन ने किया। इस दौरान राजीव कर्नाटक, पंकज वर्मा, हेम चंद्र जोशी, हेम तिवारी, मुकेश नेगी, परितोष जोशी, सुंदर सिंह, दीपक साह, लीला खोलिया, आनंद ऐरी, मनोज वर्मा, राधा बिष्ट, पूरन आर्या, केवल सती, कीर्ति बल्लभ भट्ट, शिब्बू मेहरा, बच्ची अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply