योग दिवस … प्रधानमंत्री के दून दौरे पर एक नजर

1748

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंडियों के संग योग करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे को लेकर कुछ खास बातें। राजभवन में प्रेजिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे प्रधानमंत्री। एफआरआई के सवा किलोमीटर मैदान में बनाए गए हैं 42 ब्लॉक। योग शिविर में वीवीआईपी के पहले ब्लॉक में एमपी, एमएलए समेत 6640 योग साधक करेंगे योग। एफआरआई मैदान में अब तक 50 हजार 1 सौ योगा मैट बिछाई गईं। ब्लॉक्स के पीछे 20 हजार लोगों के अतिरिक्त बैठने की बनाई गई व्यवस्था। पीएम के आगमन पर जीरो जोन होगा देहरादून हरिद्वार हाईवे। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान रेलवे फाटक रहेंगे खुले और वन्यजीवों के लिए फारेस्ट के अतिरिक्त टीमें रहेंगी तैनात। रात 9.30 बजे पीएम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सभी सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट एयरपोर्ट पर रहेंगे मौजूद।]]>