रिपोर्ट … page3news.co.in देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन उत्पल कुमार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल रतूड़ी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी एसण्ए मुरूगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य स्थल एफआरआई में विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा प्लानए यातायात प्लानए सिटिंग प्लानए अस्थायी निर्माण कार्यए आगमन.निकासीए पेयजलए विद्युत व्यवस्थाए मोबाईल टायलेटए चिकित्सा प्लान इत्यादि तैयारियों से परिचित हुए और आवश्यकतानुसार उसमें कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों और मुख्य अधिकारी इवेन्ट को निर्देश दिये कि सभी लोग एक अपने कार्यों का अलग से प्लान बना लें तथा दूसरा अन्य विभागों के साथ वाले कार्यों का समन्वित प्लान बना लें जिससे समय से और अच्छे से तैयारी हो सके। साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को समय से उनको दिये गये टास्क को पूर्ण करने निर्देश दिये। जिलाधिकारी एसण्ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आयोजन की तैयारियों को समय से पूरा किया जायेगा और उनके द्वारा दिये गये दिशा.निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि उच्चाधिकारियों के द्वारा बताये दिये गये आवश्यक बदलाव अमल में लाते हुए कार्य करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसण्के गुप्ता को आईटीबीपी की मेडिकल टीम से भी आवश्यक सहयोग व समन्वय करते हुए विभिन्न ब्लाक में प्लान के अनुसार चिकित्सा टीमें और एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता एण्एस भण्डारी को इवेन्ट स्थल पर जरूरी सहायक निर्माण कार्यों में इवेन्ट प्रबन्धक का सहयोग करते हुए बैरिकेडिंग निर्माणए अस्थायी पार्किंग निर्माणए सड़क निर्माणए एलईडी स्क्रीन चस्पा करने इत्यादि में सहयोग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पेयजलए विद्युत विभाग को आने.जाने वाले रूटए पार्किंग व मुख्य स्थल पर विद्युत व्यवस्थाए नगर निगम को मोबाईल टॉयलेट व सफाई व्यवस्था करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अपनी वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाये रखने के निर्देश दिये।
Bollywood
Laal Singh Chaddha के सपोर्ट में आया ‘थ्री इडियट्स’ का ये...
नई दिल्ली। Laal Singh Chaddha आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी...
Business
Repo Rate Hiked: रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़त, EMIs...
नई दिल्ली। Repo Rate Hiked: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को Repo Rate में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है।...
Gadgets
Sports
Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग में 8वें मेडल की तलाश में पूनम
नई दिल्ली Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन भारत के लिहाज से बेहद खास होने वाला है। चौथे दिन भारत ने 3 मेडल...
Health
Benefits of drinking hot water: सुबह सुबह गर्म पानी पीने के...
Benefits of drinking hot water: अक्सर लोग कहते है कि सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी पीना चाहिए पर क्या आप जानते है ऐसा...