Almora: तहसीलदार ने जनता दरबार लगा सुनी समस्याएं

796

सल्ट:- अल्मोडा (Almora) जिले के सल्ट ब्लाक के भौनडांडा गांव में तहसीलदार ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी और मौके पर ही अनेक समस्याओं का निराकरण किया।

ग्राम प्रधान देवकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में तहसीलदार दिलीप सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अल्मोडा (Almora) तहसील के अंतर्गत कार्यरत सभी विभाग जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं।

कार्यक्रम में मौजूद विद्युत, पेयजल, समाज कल्याण, पंचायतीराज, जल संस्थान, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, बाल विकास विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

जनता दरबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल के प्रभारी चिकित्सक डा. सौरभ सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक कौशल चौहान, कनिष्ठ अभियंता महीप शर्मा, एसडीओ विद्युत विभाग गौतम कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिलीप भंडारी, पशु चिकित्सक डा. नीतू सिंह एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply