अमेठी रेलवे स्टेशन पर Wi-Fi सुविधा आज से शुरू, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया शुभारंभ

1042

अमेठी,केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं। गौरीगंज स्थित अपने अस्थाई आवास पर करीब बीस मिनट रुकीं। इस दौरान आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स 35 रुपये का खरीदा। उन्होंने दुकानदार जामो के केशवपुर निवासी गुड्डू से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की नसीहत दी।

अमेठी रेलवे स्टेशन पर Wi-Fi सुविधा आज से शुरू, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया शुभारंभ

इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से अमेठी के ताला स्थित सगरा तालाब पहुंचा। यहां केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने तालाब की भूमि का निरीक्षण किया और लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे। बता दें, नगर पंचायत की ओर से सगरा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना है।

वाई फाई सुविधा का शुभारंभ, कलेक्ट्रेट में बैठक

अपने इस खास दौरे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया। उसके बाद डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद वह ट्रेन से डीआरएम के साथ गौरीगंज के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रवाना हुई।

गौरीगंज कलेक्ट्रेट में विभिन्न विकास कार्य पर चर्चा करने पहुंची। इस दौरान प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीआरएम एसके तिवारी के साथ रायबरेली जिलाधिकारी व अमेठी डीएम व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

केंद्रीय मंत्री स्मृति के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री जिले के सगरा तालाब के सुंदरीकरण कार्य की शुरुआत करेंगी। इसके बाद अमेठी रेलवे स्टेशन पर डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण व विधुतीकरण कार्य का निरीक्षण करने के साथ सलोन ऊंचाहार रेलवे लाइन को लेकर बैठक करेंगी। केंद्रीय मंत्री अमेठी के ताला गांव में दीदी व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर जनता की शिकायतें सुनेंगी।

11 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम

सुबह साढ़े दस बजे वह सड़क मार्ग से सीधे अमेठी के ताला स्थित सगरा तालाब पहुंचेंगी। यहां वह तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।
सुबह साढ़े 11 बजे वह अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी, जहां वह रेलवे महकमे के डीआरएम के साथ स्टेशन का निरीक्षण करेंगी।
दोपहर साढ़े 12 बजे से कलेक्ट्रेट में सलोन-ऊंचाहार रेलवे लाइन निर्माण को लेकर डीआरएम व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
दोपहर डेढ़ बजे वह अमेठी के ताला स्थित मुकुटनाथ मंदिर में दीदी व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर शिकायतें सुनेगी।
दोपहर तीन बजे से चार बजे तक वह जामो के गौरा बाजार गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनेंगी। शाम पांच बजे वह जगदीशपुर के मिश्रौली गांव में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।
शाम छह बजे वह भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के घर पहुंच कर उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त करेंगी।
शाम साढ़े सात बजे वह गौरीगंज में लिए गए आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी।

12 सितंबर को यहां करेंगी शिरकत

सुबह दस बजे वह गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित आशा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। यही पर वह परिषदीय स्कूलों में बनने वाले किचन गार्डन की शुरुआत करेंगी।
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक से वह भादर विकास खण्ड के छीड़ा गांव में चौपाल लगा कर शिकायतें सुनेंगी।
दोपहर 1 बजे वह इसी विकास क्षेत्र के त्रिसुंडी गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप में सेना भर्ती की तैयारियों की समीक्षा करेगी।
दोपहर 2:30 बजे वह बहादुरपुर के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। शाम चार बजे वह बहादुरपुर से लखनऊ रवाना होंगी।

अयोध्या में बोलेरो व रोडवेज बस की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार की मौत-महिला गंभीर

Leave a Reply