आसमान में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो और वायुसेना के विमान, हादसा टला

1080

पिछले हफ्ते इंडिगो का यात्री विमान और वायुसेना का एक विमान चेन्नई के आसमान में अचानक टकराने वाले थे। लेकिन ऐन मौके पर विमान में स्वतरू संचालित चेतावनी के जारी होते ही बहुत बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक 21 मई को घटना के समय यह दोनों विमान एक-दूसरे से महज 300 फीट ही दूर थे।

इसके चलते इंडिगो के पायलट के लिए स्वतः एक चेतावनी जारी हुई। इससे सचेत होकर इंडिगो का पायलट तुरंत ही विमान को सुरक्षित दूरी पर ले गया। रेजुलुशन एडवाइजरी (आरए) नाम की यह चेतावनी कॉकपिट में पायलट के लिए खुद ही जारी हो जाती है। इसमें बताया जाता है कि पायलट कैसे विमान का संचालन आटो मोड से अपने हाथ में ले और विमान की टक्कर को रोक दे।

डीजीसीए कर रहा है घटना की जांच

इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि वायुसेना ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। दरअसल, इंडिगो विमान वीटी-आइटीडब्लू विशाखापत्तनम और बेंगलुरु के हवाई मार्ग पर नियमित रूप से उड़ान भरता है। घटना के समय चेन्नई के आकाश में इंडिगो एयरबस ए320 विमान जमीन से 24 हजार फीट ऊपर था। हादसे को 21 मई की रात करीब 9.49 बजे टाला गया। अब इस घटना की जांच डीजीसीए कर रहा है।

Leave a Reply