अक्षय कुमार करेंगे 2021 का स्वागत Bachchan Pandey के साथ

881

नई दिल्लीअक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जो अपने अनुशासन और सधी हुई प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां दूसरे कई कलाकारों के करियर अटक गये, वहीं अक्षय कुमार ने आइसोलेशन के ब्रेक के बाद अपनी रुकी हुई फ़िल्मों की शूटिंग शुरू कर दी। यही नहीं, 2020 ख़त्म होते-होते अक्षय की दो फ़िल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी होगी। अब अक्षय जनवरी से अपनी नई फ़िल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू करने वाले हैं, जहां वो मार्च तक शूट करेंगे।

संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बाइडेन आमने-सामने

अक्षय के साथ कृति सनोन फीमेल लीड हैं

बच्चन पांडेय एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें अक्षय के साथ कृति सनोन फीमेल लीड हैं। अक्षय और कृति की यह दूसरी फ़िल्म है। इससे पहले दोनों हाउसफल 4 में साथ आ चुके हैं, जो बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद सफल रही थी। अक्षय और कृति की जोड़ी पहली बार सिंह इज़ ब्लिंग में आने वाली थी, मगर कृति ने शूटिंग शुरू होने से पहले फ़िल्म छोड़ दी और उन्हें एमी जैक्सन ने रिप्लेस किया था।

बच्चन पांडेय एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। फरहाद सामजी इसका निर्देशन कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला निर्माता हैं, जिनके साथ अक्षय की यह 10वीं फ़िल्म है। कोरोना वायरस पैनडेमिक से पहले बच्चन पांडेय पहले इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर अक्षय ने आमिर ख़ान की गुज़ारिश पर यह डेट उनकी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए दे दी। हालांकि, कोविड-19 प्रकोप की वजह से दोनों ही फ़िल्में इस साल रिलीज़ नहीं हो सकेंगी।

2020 में पूरी कीं ये फ़िल्में

अक्षय कुमार ने लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद स्कॉटलैंड की उड़ान भरी, जहां उन्होंने बेलबॉटम की शूटिंग 40 दिन के शेड्यूल में पूरी की। इस पीरियड स्पाई फ़िल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं। फ़िल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में हैं। फ़िल्म का टीज़र भी पिछले महीने रिलीज़ किया जा चुका है। बेलबॉटम अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।

इसके अलावा अक्षय ने डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही पृथ्वीराज का एक शेड्यूल यशराज स्टूडियो में पूरा कर लिया। इस इतिहास ड्रामा से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू करेंगी। वहीं, आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे दिसम्बर तक पूरी कर लेंगे। इस फ़िल्म में अक्षय धनुष और सारा अली ख़ान के साथ नज़र आएंगे।

रिलीज़ के लिए तैयार फ़िल्में

2020 में अक्षय कुमार की पहली रिलीज़ लक्ष्मी है, जो 9 नवम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी इस साल रिलीज़ नहीं हो सकी। अब अगले साल आएगी। पहले इसके सिनेमाघरों खुलने के बाद दिवाली पर आने की चर्चा थी। बेलबॉटम और पृथ्वीराज के अलावा अतरंगी रे भी 2021 में ही आएंगी।

उत्तराखण्ड वन संसाधन प्रबन्धन परियोजना  के तत्वाधान में वन पंचायतों में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये गये तैयार

video

video

video

Leave a Reply